Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-किसानों ने नहरे खोले जाने की मांग को लेकर हाइवे पर सांकेतिक जाम लगाया।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौली।क्षेत्र के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के मलारना चौड निमोद ब्रांच के पास किसानों ने मोरल डैम की मुख्य नहरे खोले जाने की मांग को लेकर कोटा, लालसोट मेगा हाईवे पर सांकेतिक जाम लगाकर जिला प्रशासन से मुख्य नहरे खोले जाने की मांग की।
राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया कि 11 मार्च को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर किसानों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कर फसलों की सिंचाई के लिए मोरल डैम की मुख्य नहरे खोले जाने की मांग की थी लेकिन तीन दिवस बीत जाने पर भी नेहरे नहीं खोली गई जिससे किसानों को अपनी फसलों में नुकसान होने का अंदेशा है। इस कारण मजबूर होकर किसानों ने कोटा, लालसोट मेगा हाईवे पर सांकेतिक जाम लगाया है अगर फिर भी 2 दिन में नहरें नहीं खोली गई तो किसान मजबूर होकर हाईवे को जाम लगाकर पूर्ण रूप से बंद कर देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सूचना पाकर मलारना चौड़ पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं किसानों को समझा कर हाईवे से जाम खुलवाया। किसानों ने बताया कि मोरल डैम में वर्तमान में करीब 9 फीट पानी है इसे खोलकर नेहरो में पानी छोड़ा जाए जिससे गेहूं की फसलों को लाभ हो सके 5 दिन नहरे खोल देने के बाद भी बांध में 5 फीट पानी रिजर्व रह सकता है।

Don`t copy text!