Invalid slider ID or alias.

नागौर-कच्चे झोपड़ो मे लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक।

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।


थांवला। कस्बे के नजदीक लाखिणा रोड़ पर स्थित खेत मे बने कच्चे झोपड़ो मे अज्ञात परिस्थिति मे लगी आग से सबकुछ झलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुरा (पीसांगन) निवासी जगदीश कुमावत पुत्र चंनणा राम कुमावत अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेती कार्य कर रहे थे कि अचानक अपने रहवासी झोपड़ो मे आग का गुब्बार उठते देख हक्के बक्के रह गए। दौड़कर मोके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग से जलकर सबकुछ खाक हो गया। आग से झोपड़े, बिस्तर, कपड़े, अनाज, सोने चांदी के जेवरात, नकदी सहित सिलाई मशीन, अलमारी और कीमती सामान जलकर स्वाहा हो गया। वर्तमान मे आग कि घटना के बाद इस परिवार कि स्थिति दयनीय हो गईं है। आग कि खबर लगते ही आसपास से लोगो की भीड़ मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर आर आई प्रेमकुमार और पटवारी राकेश गुर्जर ने मौका मुआवना करते हुई रिपोर्ट तैयार की।मोके पर मौजूद लोगो ने सरकार व भामाशाहो से इस पीड़ित परिवार की सहायता करने की अपील की है। इस परिवार मे सदस्यों के पास खाने पिने और पहनने ओढने के लिए भी कुछ नहीं बचा है।

Don`t copy text!