वीरधरा न्यूज। बड़ी सादड़ी @ श्री हरिश जैन।
बड़ीसादड़ी।महत्तम महोत्सव समिति एवम अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व का भली-भांति निर्वाहन करतें हुए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है संघ का प्रत्येक सदस्य पीड़ित मानवता के उत्थान हेतु सदैव अग्रिम पंक्ति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता हैं।सामाजिक सरोकारों की इसी श्रृंखला में पीड़ित मानवता के उत्थान के लक्ष्य के साथ पूरे भारतवर्ष में अन्नदानम कार्यक्रम किया गया समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि इसी श्रंखला में समता युवा संघ द्वारा अन्नदानम कार्यक्रम के अंतर्गत 210 खाने के पैकेट फल एवं बिस्किट के पैकेट सरकारी हॉस्पिटल इंदिरा कॉलोनी बसस्टैंड आदि जगह पर वितरण किये गये अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि समता युवा संघ के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत इस साल अनेक कार्य किए गए जिसमें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 131 यूनिट के साथ सर्वे संतु निरामया कार्यक्रम, नानेश रामेश जन्म जयंती पर हॉस्पिटल में फल एवं बिस्किट वितरण कार्यक्रम महत्तम महोत्सव के अंतर्गत व्यसन मुक्ति रैली निकाली गई एवं 100 व्यक्तियों को व्यसन मुक्त होने के शपथ दिलाई गई। जीवदयाणम सप्ताह में सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए गए। अन्नदानम कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ मंत्री विमल कुमार दलाल समता युवा संघ मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता, मंत्री टीनू मेहता राजेश मेहता, अनुराग रांका, संजय रांका, अभिषेक नागोरी विशाल मारू दीपक मेहता हस्तीमल रांका दिलीप मेहता संजय तातेड सुनील रांका रौनक नागोरी संजय रांका अलकेश कुमार मेहता जोंटी बक्शी रवि मेहता प्रफुल्ल मोगरा महावीर मेहता कल्याण नागौरी आदि सदस्य मौजूद थे।