Invalid slider ID or alias.

गंगरार- सारणेश्वर महादेव मे आयोजित मेले के दूसरे दिन मेलार्थियों की भीड़ रही।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।


गंगरार। श्री सारणेश्वर महादेव प्रबंधकारिणी समिति के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मेले के दूसरे दिन मेलार्थियों की भीड़ रही। मेले में खरीददारी करने डोलर चकरी में झूलने व विभिन्न स्टालों पर खाने-पीने वालों की भीड़ लगी। रात्रि में भगवान सारणेश्वर महादेव का विशेष श्रंगार कर भगवान को सेवरा धारण कराया गया। दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी। मंदिर में प्रदोष जागरण समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। रविवार अमावस्या के अवसर पर उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण जन मेले में दर्शनार्थ पहुंचेंगे। रात्रि 8:30 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध हास्य कवि धीरज शर्मा ‘धार ‘, दिनेश बंटी शाहपुरा, गोपाल धुरंधर नीमच, लोकेश महाकाली नाथद्वारा, निशा पंडित उज्जैन, सोहन चौधरी गंगरार संदीप जैन ‘शौर्य’ नीमच एवं नवीन सारथी हास्य कवि सूत्रधार एवं मंच संचालक द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।

Don`t copy text!