वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
मदनगंज/किशनगढ़। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति सावंतसर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सानन्द सम्पन्न हुआ।
रामलीला मैदान सावंतसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ विकास चौधरी, नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने क्षेत्र के राजस्थान सरकार में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, अध्यापक, रोडवेज मुख्य प्रबंधक, अकाउंटेंट एवं सावंतसर क्षेत्र की विद्यालयों में अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में 80% से अधिक मार्क्स लाने वाले बालक बालिकाओं का अतिथियों के कर कमलों से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी किशनगढ़ रत्न संजय पापड़ीवाल द्वारा की गई। इससे पूर्व प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष भैरूलाल बजाड़, संरक्षक श्याम सुंदर वैष्णव, महामंत्री रामेश्वर लाल बागडी, कोषाध्यक्ष राजेश बारवाल, उपाध्यक्ष योगेश मुंडोतिया ने सभी अतिथियों का माल साफा पहनाकर एवं सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया। अतिथियों ने क्षेत्र के सभी भामाशाहों का भी सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, शहीद पवन नुवाद के पिता बोदूराम जी नुवाद, डॉ राकेश वर्मा की धर्मपत्नी एवं शहीद राजेश गुर्जर की माता कांग्रेस नेता मोहित खंडेलवाल, राजीव चुंडीवाल , बाबुलाल अग्रावत थे।
इस अवसर पर भामाशाह घीसालाल भड़ाना, देवकिशोर कोली, रामप्रताप गुर्जर, तेजपाल बजाड़, घासीलाल काकट, पूर्व पार्षद उगमाराम बालोटिया, विश्राम चाड़, मुकेश खोखर, श्यामलाल मुंडोतिया, अजय सिंह राठौड़, सत्यनारायण मेघवंशी , धन्नालाल प्रजापत का अध्यक्षता कर रहे संजय पापड़ीवाल ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी विद्यालयों के सैकड़ो बालक बालिकाओं सहित सावंतसर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एडवोकेट राजेंद्र नुवाद, रामरतन प्रजापति, मुरलीधर वैष्णव, छोटुलाल नुवाद, भैरूलाल डसानिया, रामाकिशन चुंडीवाल, मनोज कुमार वैष्णव, युवराज अग्रावत, राजेश टांक,करतार चुंडीवाल, रमेश मोडसर, राजु खटाणा, देवाराम बजाड़, नारायण चुंडीवाल, प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाएं एवं एवं माताएं बहने उपस्थित थी।