वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में लगने वाले चार दिवसीय पाटेश्वर महादेव मेले में दुकानें सजने लगी.
मेला कमेटी अध्यक्ष सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि चार दिवसीय मेले के प्रथम दिन शुक्रवार को मेला ग्राउंड में इलेक्ट्रॉनिक झूले चकरी, रेल सहित रेस्टोरेंट मनिहारी की दुकाने सजने लगी।
निम्बाहेडा सदर पुलिस थाने के सीआई संजय शर्मा ने बताया कि बिनोता के पाटेश्वर महादेव मेले में कानून व्यवस्था के लिए बिनोता पुलिश पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई नवलराम, दिनेशकुमार, नाहर सिंह पँवार, सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया है।
सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि चार दिवसीय मेले में रात्रि प्रथम दिन पाटेश्वर महादेव मन्दिर पर भजन संध्या, शनिवार को शिवमंच पर कवि सम्मेलन रविवार को आर्केस्ट्रा, सोमवार को समापन पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा।
बिनोता पुलिस चोकी प्रभारी नवलराम के नेतृत्व में मेला परिसर में पुलिस जाप्ते के रुकने की व्यवस्था की गई है
जाप्ते ने मेला परिसर में घूम कर कानून व्यवस्था देखी।