वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज नागरिक साक्षरता कौशल के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि प्रभारी सुदर्शना वैष्णव एवं रूबी यादव के मार्गदर्शन में नागरिक साक्षरता कौशल के उप कौशलों के अंतर्गत विद्यालय बाल संसद का पुनर्गठन विभिन्न कक्षा स्तरों से करते हुए संसद के मंत्रिमंडल, प्रधानमंत्री पद, लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचन व मनोनयन करवाया गया तथा लोकसभा के प्रथम अधिवेशन की बैठक करवाई गई। सांस्कृतिक उपकौशल के अंतर्गत विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए विद्यार्थियों ने चार्ट्स का निर्माण किया। वैश्विक जागरूकता उपकौशल के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार, गरीबी हटाओ जैसी ज्वलंत समस्याओं पर पोस्टर बनाकर विद्यार्थियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंत में उप कौशल मौलिक कर्तव्यों के ज्ञान के अंतर्गत अपने कर्तव्यों व अधिकारों को समझाते हुए 11 सदस्यीय विद्यार्थी दल ने प्रत्येक विद्यार्थी को कर्तव्य पालन हेतु प्रोत्साहित किया।