Invalid slider ID or alias.

नागौर-इंडो – बंगलादेश फ्रेंडशिप केम्प मे छाया लीलन नृत्य अव्वल रहा।

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।बंगालदेश की और से द भारत स्काउट व गाइड नेशनल ऐडवेंचर संस्थान कुर्सियांग, दार्जिलिंग मे 26 फ़रवरी से 2 मार्च तक आयोजित इंडो -बंगलादेश फ्रेंडशिप केम्प मे भारतीय दल के साथ डीडवाना -कुचामन से मारवाड़ केशरी सीनियर सेकण्डरी स्कुल देऊसर, कुचामसिटी का 16 सदस्यों के दल ने सहभागिता निभाते हुए उपलब्धिया हासिल कर राजस्थान व कुचामसिटी को गौरवन्वित किया सी ओ स्काउट नागौर एवं डीडवाना -कुचामन एम असफाक पँवार ने बताया की 16 सदस्यों का अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर स्काउट गाइड दल आज पहुंचने पर स्वागत किया गया। सीओ स्काउट ने बताया की इस केम्प मे 300 प्रतिभागियो ने बंगलादेश से और 197 प्रतिभागियो ने भारत की और से भाग लिया जिसमे 16 स्काउट गाइड कुचामसिटी के थे जिन्होंने स्थानीय कला और संस्कृति का आदान प्रदान किया मारवाड़ केशरी स्कुल कुचामसिटी के निदेशक रामेश्वर लाल मावलिया के नेतृत्व मे केम्प मे आयोजित केम्प फायर मे राजस्थानी लोक नृत्य लिलन की प्रस्तुति दी जिसे अव्वल घोषित किया गया और इस नृत्य ने पुरे केम्प मे धूम मचा दी साथ ही फूडप्लाजा प्रतियोगिता मे नागौर का बाजरे का सोगरा व पंच कुट्टा की सब्जी व खींचड़े के स्वाद से सभी को आकर्षित किया केम्प मे स्काउट अमित कुमार, हिमांशु, विनीत, रोवर जितेंद्र, मनीष कुमार सैनी मनोज व गाइड रेंजर पेरिन, ख़ुशी, सरला, निशा, कोमल, रितिका, अनामिका भींचर, सीमा, सरिता कुमारी ने दल प्रभारी रामेश्वर लाल मावलिया व रेखा मुंड के के नेतृत्व मे भारत दल का प्रतिनिधित्व किया दल के आज लौटने पर कुचामसिटी के प्रभारी सहायक जिला कमीशनर स्काउट व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, ए सी बी ई ओ दिनेश चौधरी,कुचामसिटी के स्काउट सचिव रामेश्वर राम, सयुंक्त सचिव सुनीता बड़गुर्जर, ट्रेनिंग कॉंसलर शकील मोहम्मद, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शैलेश पलोड, स्काउटर भागीरथ राम आदि ने स्वागत किया।

Don`t copy text!