वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।बड़ीसादड़ी विधानसभा के 2023 के आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी विधानसभा बड़ी सादड़ी के क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की। चिकारडा के एक खेत पर अफीम के खेत पर चिराई का काम कर रहे किसान से संवाद करने पहुंचे। काम कर रहे प्रहलाद जटिया एवं साथी किसान अफीम की फसल की चिराई कर रहे थे।
तो मेघवाल ने भी खेत में पहुंच किसान के साथ अफीम के चीरा लगाते हुए संवाद किया। इस दौरान किसान प्रहलाद जटिया ने बताया कि बहुत मेहनत करते हुए खेती करते हैं लेकिन कभी भी मौसम बिगडने से किसान का ही शोषण होता है, किसान ने बताया कि पिछले एक दो दिन पहले बेमौसम बारिस होने से एक दिन का अफीम का दूध धूल गया जिससे बहुत नुकसान हुआ हैं। जब नारकोटिक्स विभाग तोल करेगा उस समय तोल पूरा नहीं होता है तो किसान का पट्टा काट दिया जाता है पट्टा काटने की चिंता भी किसानों को सताने लगी है। अफीम किसानों की ये पीड़ा सुनकर शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अफीम किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की। साथ ही सभी फसलों की अच्छी तरह से गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग दोहराई।
उनके साथ लक्ष्मी लाल मेघवाल, मंगनी राम, किशन लाल आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।