Invalid slider ID or alias.

भदेसर-23 करोड़ 65 लाख रुपए के बजट अनुमोदन के साथ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह विशिष्ट अतिथि थे। साधारण सभा की इस बैठक में उपखंड अधिकारी विजेश कुमार, विकास अधिकारी सुमेर सिंह, तहसीलदार गुणवंत लाल माली सहित ब्लॉक लेवल के समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग को लेकर चर्चा की गई तत्पश्चात जलदाय विभाग की चर्चा में पंचायत समिति सदस्य उदयलाल खटीक, सरपंच कन्हैया दास वैष्णव खोडिप सरपंच अशोक कुमावत, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी एवं करेडीया सरपंच कालू लाल गाडरी ने अपनी समस्या रखी मुख्य रूप से बानसेन खोडिप एवं भादसोड़ा में पेयजल आपूर्ति को लेकर सदन में मांग रखी गई जिसमें प्रस्ताव लिया गया कि पेयजल समस्या को देखते हुए इन गांव में तुरंत प्रभाव से पानी के टैंकर प्रारंभ किये जाए। साथ ही जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि आज ही इसका प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारी को भेजा जाए साथ ही बानसेन एवं अन्य स्थानों पर जर्जर हो रही टंकियां को भी निस्तारित करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके पश्चात पशुपालन, महिला बाल विकास कृषि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई सार्वजनिक निर्माण विभाग की चर्चा के दौरान भदेसर पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा द्वारा भदेसर मुख्यालय पर बाईपास निर्माण की मांग रखी गई जिस पर बैठक में उपस्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश किया कि इसके लिए तुरंत प्रस्ताव बनाया जाए एवं इसको लेकर तुरंत सर्वे किया जाए गौर तलब है कि भदेसर मुख्यालय पर आए दिन जाम की समस्या लगी रहती हैं एवं बाईपास निर्माण की मांग ग्रामवासी लंबे समय से उठा रहे थे इसके पश्चात वाटरशेड चिकित्सा विभाग की चर्चा की गई चिकित्सा विभाग की चर्चा के दौरान भदेसर चिकित्सालय के बंद पड़े केमरों की बात सदन में रखी गई जिस पर विधायक ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बंद पड़े कैमरे को तुरंत चालू किया जाए साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाए सदन में नरेगा के कार्य को लेकर भी बात उठी जिसमें सरपंच कालू लाल गाडरी ने पिछले आठ माह से नरेगा के कार्य नहीं होने की बात रखी जिसको लेकर एक बार माहौल गर्मा गया इस पर जिला मुख्यालय पर उच्च अधिकारी से चर्चा कर इस पंचायत पर शीघ्र ही नरेगा के कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने की बात रखी गई अंत में भालुनडी ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण सिंह ने ड्रोन सर्वे को लेकर अपनी बात रखी की जो सर्वे हुआ है उसके अंदर काफी गड़बड़ियां आ रही है जो जमीन आबादी के अंदर है वह जमीन बिला नाम बता दी गई है जिसके कारण काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं अंत में सर्वसम्मति से आगामी वर्ष के लिए बजट का अनुमोदन उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ब्लॉक लेवल के अधिकारी के द्वारा किया गया पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए 23 करोड़ 65 लाख 84 हजार का बजट पंचायत समिति का तथा 21 करोड़ 12 लाख 72 हजार का बजट विभिन्न ग्राम पंचायत का रहा।
इसी प्रकार पंचायत समिति के अधीन समस्त ग्राम पंचायत के 654 कार्यों पर 54 करोड़ 25 लाख का बजट प्रस्तावित किया गया।

Don`t copy text!