वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी के वीसी रूम में वर्चुअल माध्यम से मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला कलक्टर पुरोहित ने होम वोटिंग, डाक मत पत्र, ईवीएम सीलिंग, पीआरओ बैग, चुनाव स्टोर से प्राप्त सामग्री,विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर साफ सफाई,नियंत्रण कक्ष, प्रोजेक्टर की व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थलों पर मेडिकल टीम की तैनाती की समीक्षा करते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक रिटेनिंग अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने ने की निर्देश दिए।
बैठक में कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर लाखाराम, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह एवं एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।