Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-177 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 177.650 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में काटुन्दा की तरफ से आने वाली स्विफ्ट कार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से बेंगू थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया, जिस पर बेंगू थाने से हमेर लाल उप निरीक्षक जाप्ते सहित चित्तौड़गढ़- कोटा नेशनल हाईवे पर बस्सी फतेहपुर के पास पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक काटुन्दा, बलवंत नगर की तरफ से तेज गति से आती हुई कार दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, किन्तु चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को सामरिया की तरफ भगा ले गया, जिसका पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया। पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक गोरला के पास गाड़ी से उतर कर भाग गया, जिसकी पुलिस टीम ने बहुत तलाश की, किन्तु रात का समय व जंगल होने के कारण चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में काले रंग के 11 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चुरा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 177.650 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर लिया।
पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!