Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-विद्युत व्यवस्थाओं के आधार को आभार “लाईनमेन दिवस“ का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। विद्युत विभाग में कार्यरत तकनिकी कर्मचारियों सामान्य शब्दों में लाइनमैन द्वारा बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली, बिजली लाइनों की मरम्मत और रखरखाव, कटे हुए तारों, बिजली की विफलताओं और नए कनेक्शन प्रदान करन, गर्मी, हवा, बारिश और अन्य विषम परिस्थितियों में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करने के आधार स्तम्भ “लाईनमैन” को उनके कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए 4 मार्च को देशभर में लाईनमेन दिवस का आयोजन किया गया। इस क्रम में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के उपखंड कार्यालय पर सोमवार को लाईनमेन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सहायक अभियंता हरीशंकर मीणा ने अपने संबोधन में बताया कि आम जनता तक विद्युत व्यवस्थाओं को पहुँचाने का आधार स्तंभ लाईनमेन ही होता है, लाईनमेन विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखता है तथा इनके कार्यों की सराहना किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि लाईनमेन फिल्ड में पुर्ण सुरक्षा के साथ कार्य करते हुए उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार करें एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु प्रयास करें। लाईनमेन फिल्ड की अहम कड़ी होकर विभाग का आईना है अतः अपनी छवि आमजन के मध्य स्वच्छ रखें। इस अवसर पर सहायक अभियंता द्वारा उपस्थित तकनिकी कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर उपखंड से 3 लाईनमेन ओमप्रकाश गोस्वामी, नरवर सिंह एवं पुष्करराज सुथार, को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु निगम स्तर पर सम्मान हेतु चयन उपरांत प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। तकनिकी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता अंकित बैरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इंद्र सिंह, बृजेश सिंह वे सभी तकनीक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे

Don`t copy text!