Invalid slider ID or alias.

गंगरार से यूथ मूवमेंट संपर्क अभियान शुरू युवाओं को मार्गदर्शन देने के साथ ही जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे: शाश्वत सक्सेना।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रविवार को गंगरार से ‘यूथ मूवमेंट संपर्क अभियान शुरू किया है।
बेंगू विधानसभा क्षेत्र के गंगरार में स्थित सारणेश्वर महादेव में रविवार को हुई बैठक में शाश्वत सक्सेना ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में होने वाले यूथ मूवमेंट संपर्क अभियान के तहत युवाओं से संपर्क कर शिक्षा और रोजगार में मार्गदर्शन देकर सामाजिक सरोकार के कार्य करने और सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे।
नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि गंगरार में युवाओं और सक्रिय व्यक्तिओं से घर-घर जाकर संपर्क किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद बंजारा, अनिल धोबी, दिनेश गाडरी, बबलू बंजारा, रतन सुथार, नारायण कुमार, राजू सिंह, कानसिंह, दिलखुश, राहुल बंजारा, कानसिंह रावत, सूरजमल, लहरू अटिर, राहुल सिंह, प्रभु सालवी, कालू सुथार, प्रकाश, परसराम, पारस, गोपाल शर्मा, ललित कुमार, बालुराम, कैलाश गाडरी, विनोद गायरी,सूरज शर्मा, प्रेमशंकर, किशन लाल, जगदीश रेगर, प्रभुसिंह, अनिल खटीक, बद्रीप्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!