हमारा परिवार ही हमारी ताकत,नैतिक जिम्मेदारी में परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण। नैतिक मूल्यों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा,मंच बनाएगा क्षेत्रवार समितिया।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।गांधीनगर उपशाखा की मासिक बैठक त्रिपोलिया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई, जिसमे वरिष्ठों ने सम सामयिक मुद्दों को शामिल किया जिसमे प्रमुखता से सामाजिक व नैतिक मूल्यों की रक्षा में वरिष्ठों का योगदान कैसे हो, क्या प्रयास किये जायें जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई जिसमे विभिन्न विद्वत महानुभावो ने भाग लिया, जिसमे प्रमुखता से बोलते हुवे मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने कहा कि आधुनिक तकनीकों ने संस्कृति का ह्रास किया है जिसको संवारना हर परिवार का कर्तव्य है जिसके लिए मंच नैतिक शिक्षा व संस्कृति रक्षा कार्यक्रम चलाएगा जिसके लिए प्रभारी व क्षेत्रवार समितियां बनाएगा। इसी विषय पर एल एन भारद्वाज ने कहा कि हमारा परिवार ही हमारी ताकत है और नैतिक जिम्मेदारी में परिवारजन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है वही अमरकण्ठ उपाध्याय ने कहा कि नैतिक व धार्मिक शिक्षा के अभाव में समाज का विकास संभव नही है, इसी प्रकार के एल खंडेलवाल, कलावती खंडेलवाल,कमलाशंकर मोड़, राधेश्याम गहलोत,चंद्रप्रकाश खटोड़,मोहनलाल श्योपुरा व शंकर लाल सेन ने भी अपने अपने विचार रखे।
गांधी नगर सचिव कल्याणमल आगाल ने उपस्थित सभा को बताया कि गत दिनों वरिष्ठों के द्वारा इतिहास को जानो कार्यक्रम के तहत दुर्ग जानकारी को ऐतिहासिक बताया जिसमे वरिष्ठों ने गाइड के माध्यम से कई नई जानकारियां प्राप्त की व दल में शामिल लोगों ने अपने अपने टिफिन ले जाकर अपने बचपन को याद किया। ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमो की सभी सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की व वरिष्ठों के जीवन मे इसे खुशहाली का परिचायक बताया।
मंच बनेगा जन जन की आवाज
कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण सिकलीगर ने गत दो सभाओं में आये नगर की समस्याओं व विकास संबधी सुझाओं पर प्रकाश डाला तथा मंच द्वारा विधायक व प्रशासन को दिए जाने वाले प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया जिसमें आंशिक संशोधन करने हेतु पूर्व आर ए एस देवीलाल आमेरिया ने कहा कि मेवाड़ गर्ल्स स्कूल के पास वाली पुलिया का स्टेशन तक विस्तार होना चाहिए ताकि इसकी उपयोगिता बढ़ सके वरना अभी तक जो भी जनता का धन लगा है वो अनुपयोगी साबित होगा।
वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रांतीय सम्मेलन भीलवाड़ा में 17 मार्च को आयोजित होगा इसकी जानकारी देते हुवे ओ पी आमेरिया ने कहा कि प्रदेश के हर जिले से 1359 रजिस्ट्रेशन हुवे है जिसमे चितौड़गढ़ से 131 मंच सदस्यगण बसंतीलाल जैन के नेतृत्व में भाग लेंगे जहाँ वरिष्ठों के कल्याण हेतु आवश्यक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
सभा मे रामजस कोठारी, सुरेश कुमार वर्मा, मदन लाल चावला, मानक चंद जैन, बद्री लाल स्वर्णकार, विजय सोनी, रमेश चंद्र ओझा, मेवा लाल आमेरिया, बद्री प्रसाद जागेटिया, मुकेश श्रीवास्तव, मदन लाल टेलर, मनवीर सिंह, श्रीरामचंदनी, ओम प्रकाश ओझा, हरकलाल, राष्ट्रिय कवि अब्दुल जब्बार, रामप्रसाद चौबे, सुरेश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र पुरोहित, श्याम लाल तम्बोली ,जगदीश लाल सुनार, जगदीश चंद्र चोखडा सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।
मंच से जुड़े नए सदस्य भंवरलाल साहू व दिनेश वर्मा का का स्वागत किया गया सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापित किया गया व राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त
हुई।