चित्तौडग़ढ़-नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपी गिरफतार। 96.30 ग्राम एमडी, 55.10 ग्राम स्मैक व 11.50 ग्राम टांका जब्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने शनिवार को रोलाहेड़ा पुलिया के पास से दो लोगो के कब्जे से नशीले पदार्थ 96.30 ग्राम एमडी, 55.10 ग्राम स्मैक व 11.50 ग्राम टांका जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। नागौर जिले के निवासी दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर ले जा रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अनुक्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुग लाल मीना, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक द्वारा पुलिस जाप्ता एएसआई श्याम लाल, कानि. अर्जुन लाल, भागीरथ व हीरा के साथ शनिवार को मुखबीर की सूचना पर रोलाहेडा पुलिया के पास, नया खेडा रोड पर दो आरोपियों नागौर जिले के तवसर हिलासर का बास थाना कोतवाली नागौर निवासी 34 वर्षीय आशाराम सोलंकी पुत्र रामसुख माली व लक्ष्मीनगर बीकानेर रोड डीडवाना बाईपास थाना कोतवाली नागौर जिला नागौर निवासी 23 वर्षीय हुक्मीचन्द पुत्र बुद्धराम गुर्जर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 55.10 ग्राम स्मैक, 11.50 ग्राम स्मैक में मिलाने का टांका व 96.30 ग्राम एमडीएमए बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया। उक्त कार्यवाही मे चंदेरिया थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।