Invalid slider ID or alias.

चंदेरिया मे भव्य कलश यात्रा के साथ ही शुरू हुआ 3 दिवसीय कलश स्थापना महोत्सव।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। वार्ड नम्बर 2 में स्थित शिव मंदिर पर तीन दिवसीय शिखर पर कलश स्थापना महोत्सव का कलश यात्रा से आगाज हुआ। भोले नाथ के जयकारो भगवान के उद्घोष से क्षेत्र भक्ति मय हो गया। यात्रा के दोरान पुलिस बल भी रहा तैनात।
चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया रामदेव जी मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर पर कलश स्थापना का तीन दिवसीय कलश महोत्सव की शुरूवात नर्बेदशवर महादेव मंदिर में हवन पुजन के साथ हुई जिसमे सेकडो की संख्या में महिलाओं ने लाल रंग के परीधान पहनकर 101 कलश सिर पर धारण किये वही बालिकाएं, बच्चे युवा भी कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा मे आगे ही आगे युवा ने केसरिया ध्वज लिये थे गले में पीले दुपडे पहने हुए थे। डीजे की धुन पर महिला पुरुष बालिकाए युवक युवतिया नाचते गाते चल रही थी, जगह जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा नर्बेदशवर महादेव से प्रारम्भ होकर रामदेव जी मंदिर परिसर में पहुंची, जहां शिव मंदिर के शिखर पर चढ़ायें जाने वाले कलश का पुजन किया गया साथ ही हवन भी किया गया। वही कलश यात्रा में भाग लेने वालों को फल वितरण किये गये।

Don`t copy text!