Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-कृषि एवं किसान मंत्रालय व नाबार्ड द्वारा किसानों के लिए दूसरी एक्सपोजर विजिट का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर। जिले की चार एफपीओ ने भरतपुर जिले के सेवर में स्थापित सरसों अनुसन्धान केंद्र में एक्सपोज़र विजिट का किया दौरा, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व नाबार्ड द्वारा संचालित 10000 कृषक उत्पादन संगठनों के गठन व संवर्धन की योजना के तहत सीकर जिले में संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानो हेतु एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्ड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप भातरा ने बताया सवाईमाधोपुर जिले में संचालित चौथ माता फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड – चौथ का बरवाड़ा, देवलक्ष्मी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड – खण्डार, वृंदावती फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड – बोली और रनतभंवर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटिड – सवाईमाधोपुर के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसआईआईआरडी से प्रदीप भातरा ने एफपीओ की कार्यशैली एवं सरसों अनुसन्धान केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सरसों अनुसंधान केंद्र के डॉ अशोक शर्मा द्वारा सरसों बुवाई से लेकर कटाई तक सारी जानकारियां किसानों को दी एवं सरसों से होने वाले लाभो के बारे में बताया की हम किस तरह से सरसों की उत्पादन क्षमता बड़ा सकते है उसके बारे में विस्तार से बताया तथा साथ ही खेती सम्बंधित मशीनरी एवं तेल यूनिट की विजिट कराई, सोशल मोबीलाइज़र रामकल्याण गुर्जर ने एफपीओ को सक्सेस होने की कई नई तकनीकीयों के बारे में बताया। जिसमें अमर सिंह, जीतेन्द्र, शैतान, देवराज जिसमें मीठालाल, हनुमान, श्योजीराम, विनोद सैनी, मुकेश, बत्तीलाल, मूलकराज, रामकुवर माली, रामकँवर, केदार, मूलचंदव, मीठालाल, महेश व भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Don`t copy text!