वीरधरा न्यूज। बड़ीसादड़ी @ श्री हरिश जैन।
बड़ीसादड़ी।आदिवासी भील समुदाय द्वारा बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के समेलिया महादेव पर रविवार को शबरी माता मंदिर पर भक्त शिरोमणि मां शबरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह मे ऊंकार लाल सांगरिया ने बताया कि भगवान राम की परम भक्त मां शबरी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। नारायणपुरा, घोड़ा खेड़ा , तितरड़ा, सांगरिया, लोठियाणा करजाली, हरियाखेड़ी, हीराजी का खेड़ा, नंगावली विभिन्न गांवों बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। जयंती समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने भील समाज के इतिहास, संस्कृति, शिक्षा सामाजिक एकता जनजागरण पर विचार रखें।सामुहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
गांवों से राम लक्ष्मण शबरी निषाद राज, राणा पूंजा भील, की झांकी सजाकर पारंपरिक ढोल थाली मादल व डीजे पर नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर जाट सरपंच ग्राम पंचायत लोठियाणा थे। विशिष्ट अतिथि छोगा लाल राजसमंद, प्यार चंद सरपंच भोपाल सागर, उदय लाल भावलिया सरपंच , राजु पार्षद, सुनिल निंबाहेड़ा, संपत सुरताखेड़ा बगदी राम उम्मेदपुरा, नारायणी बाई पालखेड़ी ने विचार रखें ।संचालन रतन मंगलवाड़ ने किया।