Invalid slider ID or alias.

नागौर-पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई श्री रविदास जी महाराज की जयंती।

वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।


थांवला। कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित श्री रविदास कॉलोनी में रेगर समाज द्वारा रविदास जयंती मनाई गई। संत श्री रविदास जी महाराज की फोटो प्रतिमा पर पुष्प माला पहना हुए पुष्पांजलि की गई। संत की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया।

जानकारी देते हुए बताया गया कि संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास के एक गांव में हुआ था।

संत रविदास जी के माता-पिता चर्मकार थे। संत रविदास जी के पिता का नाम संतोखदास (रग्घु) और माता का नाम करमा देवी (कलसा) था। वहीं उनकी पत्नी का नाम लोना और पुत्र का नाम श्रीविजयदास बताया जाता।

रविदास जयंती के दिन संत रविदास जी की पूजा की जाती है, शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं और भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है। उन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। संत रविदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।

Don`t copy text!