Invalid slider ID or alias.

अजमेर-सावित्री माता रोप वे पर दो लोग फंसे, मची अफरा तफरी जिला कलेक्टर सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।


अजमेर।तीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री माता के दर्शन करने रोप वे जा रहे दो युवक रोपवे में फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम सहित पुलिस जाप्ता फायर बिग्रेड की गाड़ियां नगर पालिका की टीम और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंच गई यह ही नहीं जिला कलेक्टर भारती दीक्षित एडिशनल एसपी वैभव शर्मा सीआई राकेश यादव अजमेर एसडीएम ईओ बनवारी लाल नायब तहसीलदार नीलिमा सहित चिकित्सा की टीम मौके पर पहुंच गई। करीबन 40 मिनट तक एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पुलिस की मदद से अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया और दोनों ऊंचाई पर पहाड़ियों पर खाइयों के बीच रेस्क्यू करके दोनों युवकों को एक एक करके रस्सी के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा तब सभी ने राहत की सांस ली।

जी हां यह नजारा आज देखने को मिला सावित्री पहाड़ी रोप वे पर जब प्रशासन और पुलिस ने मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के दौरान रोप वे पर लोग अगर फस जाते तो उनको किस तरह सुरक्षित बचा कर नीचे उतारा जाता है उसकी मॉक ड्रिल की गई, करीबन 40 मिनट तक चली मॉकड्रिल में एनडीआरएफ सिविल डिफेंस पुलिस कर्मी सहित फायर बिग्रेड चिकित्सा टीम प्रशासन कैसे इस कार्य को अंजाम देते हे वह पूरा दर्शाया गया।

इस दौरान मौके पर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित एडिशनल एसपी वैभव शर्मा अजमेर एसडीएम एवम सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक शिवाक्षी खांडल, नागरिक सुरक्षा दल प्रभारी प्रशांत झा पुष्कर टीम के किशन गोपाल जाट, सीआई राकेश यादव ईओ बनवारी लाल मीणा नायब तहसीलदार नीलिमा सहित पुलिस जाप्ता चिकित्सा टीम फायर बिग्रेड की टीम मौके एंबुलेंस फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर इस दौरान तैनात रही मॉकड्रिल को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई वही मॉकड्रिल के दौरान रोप वे का संचालन 2 घंटे तक पूर्ण रूप से बंद रखा गया पहली बार सावित्री माता रोपवे पर मॉक ड्रिल की गई।

Don`t copy text!