Invalid slider ID or alias.

दौसा-सामुदायिक भवन डीडवाना में शक्ति वंदन पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित।

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।


लालसोट।उपखंड क्षेत्र लालसोट के ग्राम पंचायत डीडवाना, पीली का खाना-सामुदायिक भवन में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत शक्ति वंदन पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि दौसा जिले सांसद जसकौर मीना गरिमामयी उपस्थित रही।

दौसा सांसद जसकौर मीणा द्वारा राजीविका की स्वयं सहायता समूह की 250 महिलाओ को आजीविका बढ़ाने हेतु एवं लखपति दीदी बनने हेतु प्रोत्साहित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आगे बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया, तथा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। महिलाओं से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है, राजीविका मिशन हमारी मध्यम वर्ग एवं गरीबी से जूझने वाली महिलाओं के आर्थिक समृद्धि का बहुत बड़ा माध्यम है, भारत सरकार वर्तमान समय महिलाओं की उन्नति के लिए के जो काम कर रही है वह आप लोगॶच्छी तरह जानते है, नारी वंदन ॳधिनिमम तक पास हो चुका, नारी शक्ति को जागृत करना हमारा धर्म एवं कर्तव्य है।

राजीविका की महिलाओ ने गीत गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को साझा किया।

सांसद जयपुर मीणा ने सभी महिलाओ को बैग से सम्मानित किया।

पीएनबी बैंक मैनेजर विनोद ने बैंक खाता प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया एवं बैंक आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देकर, बैंक संबंधी समस्या से अवगत कराने का आग्रह कर सरकारी स्कीम के बारे में बताया। सुरक्षा जीवन योजना, ज्योति जीवन योजना, अटल पेंशन योजना, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, ओटीपी नहीं बताने समेत अनेक जानकारियां विस्तार से बताई।

इस अवसर पर सांसद के द्वारा अपने 5 साल के कार्यकाल को दोहराते हुए पुस्तिका ‘भाजपा जसकृति’ पत्रकारों को जानकारी देते हुए भेंट की।

इस कार्यक्रम के दौरान राजीविका परियोजना से जिला प्रबंधक महेंद्र सिंह, BPM दिशा शर्मा, मुरारी लाल सैनी, अंकित सैनी डिडवाना, नवनीत शर्मा, राजपाल बंसीवाल, मनोहर लाल बैरवा, कुंती मधुकर, हरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र मीना, शिमला सैनी, ममता मीना, उर्मिला सैनी, राजी मीना एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Don`t copy text!