Invalid slider ID or alias.

बड़ी सादड़ी-100 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय ॐ शांति गौशाला की मदद से 2 घंटे की कड़ी में मशकत के बाद बाहर निकाला।

वीरधारा न्यूज। बड़ी सादड़ी@ श्री हरीश जैन।


बड़ीसादड़ी। कानोड़ दरवाजा चौराहे के पास नाहर जी खेड़ा रोड पर स्थित खेत के अन्दर कुएं में मंगलवार रात को करीब 3 बजे एक गाय 100 फीट गहरे आधा पानी से भरे हुए कुएं में गिर गई। जैसे ही गए कुएं में गिरी पास में ही खेत पर सो रहे किसान को किसी के पानी में गिरने की आवाज आई। उसने आकर देखा तो गए कुएं के अंदर गिरी हुई थी। जिसे खेत पर रहने वालों ने बहुत मशक्कत कर निकालने का प्रयास किया परन्तु नहीं निकाल पाए।

कोई भी कुएं में उतरने को तैयार नहीं हुआ। उसके बाद खेत मालिक रवि सोनी ने ॐ शांति गौशाला के कोषाध्यक्ष राहुल मेहता व उपाध्यक्ष विरेन्द्र मेहता को सुचना दी। उसके पश्चात गौशाला की टीम मोके पर पहुंची उन्होंने व खेत पर रहने वाले परिवार व आस पड़ोस के लोगों कि मदद से करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद गौशाला के गवाला नानुराम ने कुएं में उतर कर गौमाता को रस्सी से बांधा, रस्सी का दूसरा हिस्सा टैक्टर के पीछे बांधा, सब ने मिलकर गौमाता को बाहर खिंचा और बाहर निकाला गौशाला की पुरी टीम व खेत के मालिक रवी सोनी व कई गौ भक्तो ने सहायता की।

सहयोग में राहुल मेहता, किशन लक्ष्मण, हिरालाल व गौशाला की पुरी टिम उपस्थित थी।

Don`t copy text!