वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव में अवाप्त भूमि के खातेदारों को जिन्होनें नकद मुआवजा राशि के बदले विकसित भूमि आवंटन के लिए विकल्प प्रस्तुत किये है उन्हें आवासीय एवं वाणिज्यिक भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 4 मार्च को किया जायेगा। रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी शर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव में अवाप्त भूमि के खातेदारों को उनकी भूमि के लिए नकद मुआवजा राशि के एवज में वर्तमान प्रचलित नियमानुसार 25 प्रतिशत विकसित भूमि (20 प्रतिशत आवासीय व 5 प्रतिशत वाणिज्यिक) आवंटन का प्रावधान है। ऐसे खातेदार जिन्होनें नकद मुआवजा राशि के बदले विकसित भूमि आवंटन के लिए विकल्प प्रस्तुत किये है उन्हें आवासीय एवं वाणिज्यिक भूखण्डों के आवंटन के लिए कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा दिनांक 04 मार्च को अपरांह 3:00 बजे रीको कार्यालय नागौर में लॉटरी द्वारा संबंधित खातेदारों को आवासीय एवं वाणिज्यिक भूखण्डों का आवंटन किया जायेगा।