वीरधरा न्यूज़।टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।लसड़ावन गाँव मे रातड़िया भैरव देव की असीम कृपा से श्री करणी कल्याण हॉस्पिटल निम्बाहेड़ा, वंदेमातरम फाउंडेशन लसड़ावन एवं रातड़िया ट्रेडर्स लसड़ावन के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय भूरी बाई स्वर्गीय माधव लाल रातड़िया की पुण्यस्मृति में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विभोर गुप्ता (सीएमओ), दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.निष्ठा चारण एवं जनरल फिजिशियन डॉ. वैभव भट्ट सहित पेरामेडिकल स्टॉफ की टीम द्वारा निःशुल्क सेवा प्रदान की गई।
मनीष रातड़िया ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पारस मल रातड़िया,राजेश कुमार रातड़िया एवं पत्रकार बंधुओं रजनीश गोठवाल,दिलीप बक्सी की विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस चिकित्सा शिविर में लसड़ावन,झाड़सादड़ी,कंथारिया, चंगेड़ी, मंडावली, फलवा,धनोरा,माल्या खेड़ी, नेडिया,भालूंडी सहित आस पास के गावो के लोगो ने अपनी विभिन्न बीमारियों के बारे में डॉक्टर से परामर्श लिया एवं दवाइयां प्राप्त की।सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर में पूरे दिन मरीजों का जमावड़ा लगा रहा।
शिविर के दौरान कमलेश चावत,राजेश जैन,राहुल चावत,भावेश बम्ब,मनीष रेगर,जगदीश सालवी,राजु डाँगी,राहुल टांक,उदय लाल हाड़ा,अरुण टांक,राजु सेन, माधु लाल रेगर सहित वन्देमातरम फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा सभी डॉक्टर का उपरणा एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।