Invalid slider ID or alias.

दौसा-करीब 10 दिनों से नलों में आ रहा है गंदा पानी, लोग पीने को मजबूर।

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।


लालसोट।गणेश कॉलोनी के घरों में प्रातः नलों में क़रीब 10दिनों से नलों में बदबू दार गंदा पानी आ रहा है, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।

कॉलोनी वासी घनश्याम गुप्ता और ऋषि शर्मा ने बताया कि जब प्रातः नल आते है तो क़रीब 15 से 20 मिनट्स तक नलों में गंदा पानी आता है फिर साफ आ जाता है।

Don`t copy text!