Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-वन विभाग फ्रांस की टीम ने किया बौंली वन क्षेत्र का दौरा।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौली।क्षेत्र के अरावली पर्वत श्रंखला एवं अन्य वन संपदा एवं वनों के वृक्षारोपण का आज फ्रांस की टीम ने बौंली रेंज वन क्षेत्र में दौरा कर निरीक्षण किया। उपवन संरक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में शनिवार को बौंली रेंज के अधीन आरएफबीडीपी योजना के संबंध में फ्रांस से आई टीम द्वारा बौंली के वन क्षेत्र में जिसमें गोल, गोठड़ा, जयगढ किला एवं लवकुश वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरएमबीडीपी के डिप्टी डायरेक्टर रमेश कुमार मालपानी, फ्रांस वन विभाग की टीम के डीएफओ पासकल एवं मैक्स सहित बौंली वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन, हीरालाल गुर्जर, हरि सिंह मीणा, सीमा मीणा, राजेंद्र गुर्जर, प्रह्लाद सिंह, भरत लाल मीणा एवं शाहिद खान आदि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बौंलीवन क्षेत्र के गोल, गोठड़ा, जयगढ़ किला, लवकुश वाटिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान फ्रांस की टीम ने रेतीलेटीबे, पहाड़ी आदि का संयोग देखकर काफी रोमांचित हुए इस तरह का वन क्षेत्र पहाड़ी टीबे संयुक्त रूप से अन्य जिलों में प्राय देखने को नहीं मिलता है। टीम द्वारा निरीक्षण करने से वन क्षेत्र को और भी विस्तार करने का इसमें भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है।

Don`t copy text!