Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-सीवरेज प्रणाली के सही उपयोग एवं रखरखाव पर महिला समूह को दी जानकारी।

 

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री तारूसिंह।

प्रतापगढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के तहत हॉउसिंग बोर्ड में लक्षित समुह चर्चा का आयोजन आयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा व अधिशाषी अभियन्ता अशोक जागिड़ के निर्देशन में किया गया।
सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी मनोज कुमार जाट ने बताया कि घरों का सीवर कनेक्शन होने से गन्दगी, मच्छरो एवं बीमारीयो से निजात मिलेगी साथ ही शहर में पर्यावरण के दृष्टिकोण से स्वच्छ ओर साफ होगा। सीवर लाईन में शौचालय से निकलने वाली गंदगी, रसोई, बाथरूम का व्यर्थ पानी ही जाना चाहिये इसमें कचरा सब्जी, झूठन, चायपती, अदरक के टुकडे, सैनेटरी नेपकीन, पॉलीथीन, राख, मिटटी, बालो के गुच्छे, साबुन के टुकडे व कागज आदि नही जाने चाहिये इससे सीवर लाईन जाम हो सकती है। शिकायत एंव सुजाव के लिये टोल फ्री नं. 18001211230 पर आपति दर्ज करवा सकते है। कार्यकम में आरयूआईडीपी संवेदक फर्म खिलारी इन्फा. प्रां लि के सोशल आउटरीच टीम की सदस्या ईशिका ग्वाला, एंव वार्ड की महिलाओ ने अपनी भागीदारी निभाई।

Don`t copy text!