वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा।
पहुँना।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ कि जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार नेहरू युवा मंडल मरमी द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मरमी में सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया । नेहरू युवा मंडल मरमी के अध्यक्ष रतन लाल अहिर ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस कि जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया और याद किया सुभाष चन्द्र बोस ने राष्ट्रहित में जीवन चक्र को पूरा किया। सुभाष चन्द्र बोस पहले भारतीय थे जो ब्रिटिश जा कर सिविल सेवा परीक्षा चौथी रैक से लाकर पास की बोस आजाद हिंद फौज का गठन किया और नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। यह कार्यक्रम राशमी ब्लाक के एनवाईवी कैलाश चन्द्र गाडरी के निर्देशन में किया गया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रतन लाल धोबी, हंसराज तेली, बलदेव ,महैन्द्र , आशा धोबी , अविनाश शर्मा व युवा मंडल के सदस्य मौजूद थे।