Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में बजरंगियों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में छात्र परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम साहू के नेतृत्व में बजरंगियों ने सुभाष चैक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई तथा सुभाष चैक पर भगवा ध्वज रोपण किया।
इस अवसर पर घनश्याम साहू ने विचार व्यक्त करते हुवे बताया कि सुभाष चंद्रजी बोस का जन्म आज ही के दिन 23 जनवरी 1897 कटक, उड़ीसा में हुआ। हमारे देश के इतिहास में ऐसा कोई व्यक्तित्व नहीं हुआ जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरुषों, नेताओं के समकक्ष साधिकार बैठकर कूटनीतिज्ञ तथा चर्चा करने वाला हो। भारत की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस ने करीब-करीब पूरे यूरोप में अलख जगाई। बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देशभक्त थे। महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह को नेपोलियन की पेरिस यात्रा की संज्ञा देने वाले सुभाष चंद्र बोस का एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसका मार्ग कभी भी स्वार्थों ने नहीं रोका, जिसके पाँव लक्ष्य से पीछे नहीं हटे, जिसने जो भी स्वप्न देखे, उन्हें साधा और उनमें सच्चाई के सामने खड़े होने की अद्भुत क्षमता थी। नेताजी की जीवनी का वर्णन कर बजरंगियों को बोस के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प दिलाया।
नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् सुभाष चैक पर भगवा ध्वज फहरा कर नारेबाजी की गई।


नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने बताया कि इस अवसर पर नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार, नगर अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष राहुल माली, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, प्रखण्ड सयोजक किशन भोई, दुर्ग सयोजक लोकेश माली, कन्हैया सेन, लोकेश साहू, सुनील प्रजापत, हिमांशु जैन आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!