वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।परबतसर के लीडर ट्रेनर स्काउटर शैलेश कुमार पलोड़ का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला नागौर के स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने बताया कि डीडवाना कुचामन जिले के जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं परबतसर निवासी लीडर ट्रेनर शैलेश कुमार पलोड़ का अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि के तहत श्रीलंका जंबूरी में चयन हुआ है। शैलेश कुमार पलोड़ 18 फरवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। इस जंबूरी में भारत से 105 सदस्यों का दल सहभागिता कर रहा है। जिसमें शैलेश कुमार पलोड़ का चयन होना गौरव का विषय है। पंवार ने बताया कि राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत शैलेश कुमार पलोड़ राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गतिविधियों में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों में आयोजित मैसूर जंबूरी, पाली जंबूरी में स्काउट गतिविधि के तहत पायनियरिंग प्रोजेक्ट में बनाया गया वाचिंग टावर शैलेश कुमार पलोड़ के निर्देशन में ही तैयार किया गया था। जिसने पूरे देश में ए प्लस ग्रेड प्राप्त की थी और प्रथम स्थान पर रहा। शैलेश कुमार पलोड़ के इस चयन पर खुशी जाहिर करते हुए सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार, गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी, सहायक लीडर ट्रेनर भंवरलाल हर्षवाल, सुभाष पारीक, राजेश देवड़ा, रामकुमार स्वामी, दिनेश कुमार गौड़, गजेंद्र गेपाला सहित जिले के समस्त स्काउट गाइड ने पलोड़ को शुभकामनाएं प्रेषित की।