बामणिया स्कूल में पूरी सुरक्षा के साथ करवाई जा रही बच्चो को पढ़ाई, शिक्षा अधिकारी ने भी संतुष्टि जताई।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत के बामणिया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन और राज्य सरकार के नियमानुसार बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है। प्रधानाध्यापक विवेक चन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पहले तो बच्चों की संख्या कम थी लेकिन अभी लगभग 80 प्रतिशत बच्चे विद्यालय आ रहे हैं तथा उनको पूरी सुरक्षा के साथ पढ़ाई करवाई जा रही है।
शारीरिक शिक्षक राधेश्याम पटवा ने बताया कि बच्चों को राज्य सरकार और कोरोना गाइडलाइन के साथ मास्क पहनाकर, सैनिटाइजर करवाकर एवं सभी को और दूर-दूर बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही हैं तथा जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर पूर्ण संतुष्टि जताई।