Invalid slider ID or alias.

श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपूरा में भागवत कथा का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा @ श्री बन्शीलाल धाकड़।

कनेरा । प्रसिद्ध तीर्थ एवं संत शुकदेव मुनि की तपस्थली के निकट स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ । कथा प्रवक्ता पंडित हरीश(हरि ॐ) पाराशर ने कहा कि गौ सेवा के माध्यम से समाज अपने वैभवशाली स्वरूप को प्राप्त होगा। उन्होंने रुकमणी विवाह प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से प्रभु का स्मरण करता है परमात्मा उसका हरण कर लेते हैं एवं मनोकामना को पूर्ण करते है । सुदामा चरित्र प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि सच्ची मित्रता वही है जो सुख और दुख में समान रहे । अवसरवादिता को छोड़ समाज में कृष्ण सुदामा की मित्रता को स्थापित करें । कथा के दौरान पंडित गणेश लाल शर्मा एवं मोहनलाल नागदा ने यह तो प्रेम की बात है उधो ………. एवं अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो……. भजन प्रस्तुत किया तो उपस्थित जन समुदाय भावविभोर होकर झूमने लगे । सुदामा चरित्र कृष्ण की प्रस्तुत सुंदर झांकियों ने भी उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया ।
समापन के अवसर ठा. भंवरसिंह पंवार, अध्यक्ष पुष्कर शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सुथार,सह कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा,रामनारायण बीर, सह सचिव गीतालाल पचोरिया, फूलचंद,बंसीलाल धंधोंलिया,जगनाथ लूनखंदा, जगदीश मनोहर खेड़ी, भेरूलाल बगड़,भंवर लाल धधोलिया, शोभालाल सरसी,हीरालाल गाजी, मांगीलाल काबरा,रामानुज काबरा, रामनारायण बीर सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Don`t copy text!