Invalid slider ID or alias.

बोस की जयंती पर गोष्टी का आयोजन किया।

वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।

कुशलगढ़ ।जंगे आजादी के सर्वशक्तिमान पुरोधा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्रीय आंदोलन के में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता राव।
विद्या निकेतन विद्यालय परिसर में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई विद्यालय संस्था प्रधान कैलाश राव ने उपस्थित भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने ससस्त्र संघर्ष खातिर न केवल देश छोड़ा बल्कि जर्मन और जापानी मित्रों के सहयोग से भारतीय सैनिक बंदियों वह सैनिक शक्तियों को संगठित कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दुगा।”” उनके जीवन पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमे भॆया बहनो ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन प्रसंग बताये आज उनके विचारो की प्रासगिता।चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ वन्दना पुष्पाजली की गयी इस अवसर पर विधालय के भेया बहिन आचार्य रुपसिह,हिम्मत सिह,सुशिल,आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!