वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।गणगौरी बाजार लालसोट के सभी व्यापारियों ने मिलकर नवनिर्वाचित
नगर पालिका अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी का जोरदार स्वागत किया।
व्यापारियों और निवासियों ने वार्ड में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि शीतला माता मंदिर होने के कारण यहां पर शादी विवाह और माता जी पूजने वाली महिलाएं लगातार आती रहती हैं,यहां पर मंदिर के नीचे सामने रोड़ पर आपके सफाई कर्मचारी द्वारा नियमित कचरा इकट्ठा किया जाता है, जो कभी लेट लतीफ उठता है, जिससे सभी दुकानदार भाइयों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दूसरी और
बेकार पड़े हुई कुए की जगह का सौंदर्य करण और इसमें बॉरिंग कराया जाए जिससे यहां के दुकानदारों को आराम से बैठने की व्यवस्था हो सके और बाजार में आने वाले राहगीरों को पीने के लिऐ पानी की सुविधा हो सके।
वहां के निवासी गजानंद ब्रह्म भट्ट और रमेश साहू ने बताया कि माताजी मंदिर में चारों दीवारी तो है ,लेकिन आधे मंदिर पर छत नहीं है, अतः माता जी के मंदिर पर छत का निर्माण करवाया जाए।
व्यापारियों ने कहा कि
नगर पालिका के द्वारा खंदक गणगौरी बाजार में सुलभ कंपलेक्स एवं पार्किंग व्यवस्था की सुविधा की गई है, जिसमें पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप ठेका प्रणाली से देकर तुरंत चालू करवाया जाए,लोग अपनी मोटरसाइकिलों को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं, जिस कारण रोड जाम हो जाता है।
इस पर चेयरमैन ने कहा की आपकी जो भी समस्याएं है, वार्ड पार्षद सद्दाम हुसैन को अवगत कराया जाए जिससे तुरंत समाधान हो सके तथा पार्किंग व्यवस्था को न्यूनतम राशि रख कर अति शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी, सोनू बिनोरी, वार्ड पार्षद लक्ष्मी नारायण भारद्वाज (LN), जयप्रकाश सैनी (JP), सुरेश सैनी, कमलेश सैनी, सद्दाम हुसैन, मुकेश निर्झरना,महेश पीलूखेडा (पत्रकार),रब्बानी चाचा, फजलु रहमान प्रेस वाले, मेराज खान, राकेश सेडुलाई, ठंडी राम मीणा, सोनू महावर, लोकेश महावर, मदन शर्मा, सागर जलोटा, रमेश साहू, कमरुद्दीन चौधरी, दुर्गा लाल ब्रह्मभट्ट, गजानंद ब्रह्मभट्ट शाबीर हुसैन आदि मौजूद रहे।