गंगरार-पांच दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रीक्वार्टर फाइनल मैच हुए, बालक वर्ग में राजस्थान विजेता रहा।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। महाराणा प्रताप हैंडबॉल एकैडमी के तत्वावधान में माय स्कूल एंड हॉस्टल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रातः कालीन खेले गए। एकेडमी अध्यक्ष व पूर्व पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि पांचों ही खेल मैदानों पर शुक्रवार को प्रीक्वार्टर फाइनल मैच के बालक बालिका वर्ग में खेले गए जिसमें बालक वर्ग में राजस्थान व कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान 31:9से विजयी रहा। इसी क्रम में मुम्बई हैण्डबाल एकेडमी ने जम्मू एण्ड कश्मीर को 18:15से हराया। गुजरात ने दमन दीप को 24:6, पंजाब ने तमिलनाडु को 21-10, यूपी ने उड़ीसा को 15-8से, बिहार ने झारखंड को 27-11, दिल्ली ने महाराष्ट्र को21-03 से एवम हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को 25-14से हराकर क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंचे। सचिव कानसिंह राठौड़ ने बताया कि दोपहर बाद हुए बालिका वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने जम्मू एंड कश्मीर को 14-5 से हराया, यूं पी ने बिहार को 20-03, से गुजरात ने केरल को 23-02,से महाराष्ट्र ने मुंबई हैंडबॉल अकादमी को 10-7 से, पंजाब ने कर्नाटक को 21-6 से, आर्यावर्त ने झारखंड को 20 -0 से, राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 15-0 से तथा हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 15 -10 से हराया विजयी रह क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। एकेडमी के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे उत्तर प्रदेश कार्यकारी निदेशक हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने को आयोजन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले पाण्डेय ने आयोजन बाबत जुटाई भोजन, आवास चिकित्सा, सुरक्षा, एवं खेल मैदानो तथा निर्णायकों की व्यवस्थाओ पर संतोष जताया। अकादमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवान सिंह चुंडावत ने बताया कि दोपहर बाद खेले गये क्वार्टर फाइनल के मैच में बालक वर्ग में दिल्ली ने हरियाणा को 20-18 से हराया, गुजरात में पंजाब को 20- 14 से हराया यू पी ने बिहार को 26-13 से हराया एवं राजस्थान ने मुंबई हैण्डबाल एकेडमी को 20-9 से हराया। आयोजन के प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में शनिवार को सेमीफाइनल का मैच राजस्थान व गुजरात तथा यूपी व दिल्ली के बीच खेला जाएगा। इधर बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में अतिथियों में पुलिस उपाधीक्षक श्रवणदास संत, अकादमी के अध्यक्ष व पूर्व पुलिस उप अधीक्षक एवं समाज सेवी ओम प्रकाश उपाध्याय, माई स्कूल व हॉस्टल के प्रबंधक बलवीर सिंह राजावत, कुआंलिया विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल सैनी, सचिव कान सिंह राठौड, खिलाडियों का परिचय ले उन्हें आशीर्वाद दे उनकी हौसला अफजाई करते हुए विजय की कामना की। गुरुवार रात्रि को माय स्कूल एंड हॉस्टल के प्रबंधक बलवीर सिंह राजावत के संचालन में माई स्कूल व विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई।इधर खबर लिखने तक बालिका वर्ग का क्वार्टर फाइनल मैच जारी रहा।