Invalid slider ID or alias.

मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किये जाने के संबंध मे राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़।अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौडगढ एवं समाज के धर्मगुरू और आम मुस्लिम समाज चितौडगढ ने ज्ञापन सौप कर मांग कि की मोलाना मुफ्ती सलमान अजहरी बरेली शरीफ मुस्लिम धर्म के धर्मगुरू होकर जिन्हें गत रविवार को गुजरात एटीएस द्वारा जूनागढ मे दर्ज प्रकरण मे बेबुनियाद गिरफ्तार किया गया जो मुस्लिम धर्मगुरू होकर मुफ्ती है जिनका भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिम समाज एवं अन्य धर्मावलम्बियों मे बहुत ही सम्मान है, उनके किये गये प्रवचनो को बहुत ही सम्मानजनक तरीके से सुना जाता है, जिनको एक ऐसे प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया जिनके प्रवचन किसी भी तरह से विवादित नही थे केवल कुछ लोगो के दबाव मे आकर विवादित बता दिया गया और जुनागढ के उक्त झूठे प्रकरण मे एटीएस गुजरात पुलिस द्वारा उनको डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
मुस्लिम धर्म के धर्मगुरू मोलाना मुफ्ती सलमान अजहरी बरेली शरीफ जिनको मुम्बई मे जुनागढ गुजरात पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया जिसकी सख्त शब्दो मे मजम्मत की व कानूनी कार्यवाही बन्द करने की मांग की साथ ही मुल्क मे शान्ति व अमन, चैन बना रहे, साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे तथा चितौडगढ का मुस्लिम समाज हमेशा से ही शांतिप्रिय रहा है व सदभाव बनाये रखने मे विश्वास रखता है। ज्ञापन मे सहानुभूतिपूर्वक न्यायोचित निर्णय करने की मांग की।
ज्ञापन सौपते समय अन्जुमन सैकेट्री फैज मोहम्मद, अन्जुमन सरपरस्त इस्माईल मंसुरी, काजी शहर अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी, तमाम मोलाना व पेश इमाम, मोलाना जुबेर अशरफी, मोलाना मुफ्ती उस्मान अशरफी, मोलाना अब्दुल रशीद, मोलाना अहसान चन्देरिया, मोलाना असलम, मोलाना खलील, मोलाना शम्स तबरेज, मोलाना रईस कुम्भानगर, मोलाना अब्दुल अजीज गणेशपुरा, मोलाना जुनेद अशरफी, मोलाना युसुफ अशरफी, मोलाना सलीम, मोलाना सुल्तान रजा, इसके साथ ही दिल्लीगेट, सिपाही मोहल्ला, गांधीनगर, कुम्भानगर, कच्चीबस्ती, स्टेशन, बोदियाणा, चन्देरिया, गणेशपुरा, पंचवटी के जिम्मेदार जिला वक्फ बोर्ड सदर मुर्तजा खान, अन्जुमन सैकेट्री लियाकत शोरगर, इम्तियाज लौहार, अन्जुमन स्कूल सदर शाहीद भाई लौहार, युसुफ खा थानेदार, खुसरू कमाल, फिरोज कुम्भानगर, अनवर, इस्माईल मंसुरी स्टेशन, इस्माईल मंसुरी, पूर्व सदर अब्दुल गनी, जाकीर पार्षद, आरिफ वकील, शब्बीर हुसैन, शरीफ कुम्भानगर, वकील आरिफ मेव, अहमदनूर छीपा, शरीफ टेलर, सिद्वीक नूरी, जुल्लु मुल्तानी, गुल्लु पठान, आरिफ, रशीद उर्फ कालू, इरशाद भयु, जाहिर मोहम्मद उर्फ गुड्डू, मुबारिक टेलर, सलमान खान, आदमखान, वसीम खान, सिद्विक भाई कच्चीबस्ती, वसीम, शाकीर, जफरखान, रमजान छीपा आदि सैकड़ो की संख्या में चित्तौडगढ़ के जिम्मेदार समाज के लोग मौजुद थे।

Don`t copy text!