Invalid slider ID or alias.

भोपालसागर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में वार्षिक उत्सव में संयुक्त निदेशक ने कि शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

भोपालसागर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसमा में वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया स्कूल में इन दिनों वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें स्कूल के होनहार छात्राओं भामाशाहों का सम्मान किया गया भामाशाह द्वारा सहयोग किया गया जिनका अतिथियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निदेशक महात्मा गांधी एवं संयुक्त निदेशक उदयपुर मंडल से पुष्पेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि थे अध्यक्षता भोपालसागर ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र योगी थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ अरविंद व्यास शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत, राजेंद्र कुमार, मुकेश त्रिपाठी, कमल दाधीच, लक्ष्मण सिंह ,अशोक कुमार रेगर, कन्हैया लाल मेनारिया, मुरली मनोहर वैष्णव, दली चंद बेरवा सहित ब्लॉक के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। अति विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया, करनल सिंह, अशोक चपलोत, रौनक सोनी, लोकेश खटीक, राजू जाट आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिथियों ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए वार्षिक उत्सव की सराहन की गई। कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष बोर्ड की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय आने वालों को पारितोषिक दिया गया। उत्कर्ष परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।
इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्रों ने 11000 रुपए विद्यालय में सहयोग दिया lभामाशाह प्रेम शंकर काकड़ा, रमेश चंद्र जैन, मुरलीधर शर्मा ,गोविंद प्रसाद शर्मा, रोशन प्रजापत, लक्ष्मण दास वैष्णव ,शंकर लाल जाट आदि भामाशाहों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश सुखवाल एवं गोपाल प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
शिक्षक सुरेश चंद्र राव, राधेश्याम सुखवाल, रवि कुमार ,बाबूलाल, नंदकिशोर, लोकेश जाट, ममता मैडम, दिनेश धोबी ,उमा मैडम, प्रदीप पालीवाल सहित शिक्षक उपस्थित थे संचालन शिक्षक इकबाल ने किया।

Don`t copy text!