वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।उपखंड मुख्यालय पर स्थित माय विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल सब जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता कार्यक्रम को लेकर आयोजन कर्ताओं ने अतिथियों को निमंत्रण दिया एवं दूरभाष द्वारा भी सूचना दी गई। वही गुटबाजी के चलते स्थानी नेताओ ने इस कार्यक्रम से दूरियां बनाई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ के इस कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम तय था। वही किन्ही कारणों के चलते दोनों नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए तो क्षेत्र के स्थानीय बड़े नेता भी इस कार्यक्रम से दूरियां बनाए रखे। कार्यक्रम को लेकर जहां आयोजनकर्ता बुधवार को नेताओं से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन लगाते रहे वही अधिकांश नेताओं के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।
जिसे लेकर पत्रकारों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट से इस संबंध में जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि सांसद सीपी जोशी लोकसभा के चलते एवं स्थानीय विधायक बीमारी के चलते इस कार्यक्रम में नहीं आ पाए हैं वही स्थानीय नेताओं के इस कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
गौर तलब है राज्य सरकार की दिशा निर्देश है कि क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय नेताओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्हें इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होना है वही देखने में आया कि क्षेत्र में विगत 15 दिनों में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आयोजन कर्ताओं ने निमंत्रण पत्र एवं दूरभाष द्वारा सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय नेता इन कार्यक्रमों से दूर रहे साथ ही कार्यक्रम में एक नेता के पहुंचने पर दूसरे नेता मंच छोड़कर जाते हुए भी देखे गए हैं जो कहीं ना कहीं गुट बाजी उभर कर सामने आ रही है। विगत दिनों में लोकसभा चुनाव होने है वही पार्टी में इस तरह की गुटबाजी से कहीं ना कहीं पार्टी को भारी नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।