Invalid slider ID or alias.

करौली-कांग्रेस के लोकसभा पर्यवेक्षक को रवि कुमार बैरवा ने सौंपा अपना बायोडाटा।

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


करौली।जिला कांग्रेस कमेटी की गुलाब बाग स्थित बस ऑपरेटर धर्मशाला में जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा की अध्यक्षता एवं करौली धौलपुर लोकसभा पर्यवेक्षक डूंगर राम गेदर तथा हेमसिंह शेखावत के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई। इसमें लोकसभा के उम्मीदवारों ने अपने बायोडाटा सौंपे। डूंगर राम गेदर ने कहा कि आज देश के संविधान, लोकतंत्र को टूटने से बचाने की लड़ाई है। सभी को एकजुटता के साथ लड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत और झूठ बोलने वाली ताकत देश में राज कर रही है। चुनाव में जिन्होंने किसानों की आय बढ़ाने, काला धन वापस लाने जैसे वायदे किए थे। सत्ता में आते ही अपने वादों को ही जुमला करार देने लगे ऐसे झूठे लोगों को सत्ता से बाहर निकलना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और कांग्रेस की विचारधारा मानने वाले लोगों को हर हाल में बूथ तक पहुंचना है तथा कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है। हेम सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित में काम किए थे सभी को कांग्रेस सरकार के किए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने और भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार की बंद की जा रही योजनाओं की जानकारी देने की आवश्यकता जताई। रवि कुमार बैरवा तेसगांव कैमरी ने कहा की सभी को एकजुटता से वोट करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की। इस दौरान करौली धौलपुर लोकसभा पर्यवेक्षक डूंगर राम गेदर व हेमसिंह शेखावत को उम्मीदवार रवि कुमार बैरवा ने अपना बायोडाटा सौंपा। इस दौरान डूंगर राम गेदर को अन्य उम्मीदवारों ने भी अपने अपने बायोडाटा सौंपे, जिनमें रवि कुमार बैरवा, डॉ विश्राम बैरवा, रक्षीलाल बैरवा, रामगिलास जाटव, तोताराम बैरवा, पुरषोत्तम बंशीवाल, डॉ राकेश करसोलिया,लख्खी बैरवा, सुरेश बरदाला ने अपने बायोडाटा सौंपे और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य डूंगर राम गेदर व हेमसिंह शेखावत ने एक एक से बात करके रायसुमारी की।

इस दौरान कन्हैया लाल शर्मा, महेंद्र सूरौठिया, जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, महिला जिला अध्यक्ष शरदो गुर्जर भी उपस्थित रही।

Don`t copy text!