Invalid slider ID or alias.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की जरूरत – गावड़िया।

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री महेंद्र कुमावत।


डेगाना(नागौर)।शुक्रवार को ग्राम पीह में यूनाइटेड जाट महासभा के तत्वाधान में शपथ ग्रहण एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास गावड़िया थे। अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष अमरचंद जाजड़ा ने की। अतिथियों ने अमर शहीद पांचूराम की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में आये अतिथियों का साफा माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक गावड़िया ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत में एनजीओ सेक्टर में बड़ा विस्तार हुआ है। ये लोग वंचित समुदायों के जीवन का ख़ास हिस्सा बन रहे हैं जिसकी वजह से इन लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। एक अदभुत और समर्पित समूह के नेतृत्व में गैर सरकारी संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। गैर सरकारी संगठन सरकार के कार्यक्रमों में खामियों को दूर करने का प्रयास करते हैं और उन लोगों तक पहुँचते हैं जो अक्सर राज्य की परियोजनाओं से अछूते रह जाते हैं। वे मानव और श्रम अधिकारों, लैंगिक मुद्दों, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरण, शिक्षा, कानूनी सहायता और यहाँ तक कि अनुसंधान से संबंधित विविध गतिविधियों में लगे हुए हैं। समारोह में यूनाइटेड जाट महासभा के मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को कंबल भी वितरित किए गए। समारोह में जयदीप कासनिया फाउंडेशन का शुभारंभ भी किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि लोकेश चारण ने ओजस्वी कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर प्रधान परबतसर मीरा देवी, सरपंच संघ अध्यक्ष अमरचंद जाजड़ा, पीलवा थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी, सरपंच ओमप्रकाश कासनियां, सरपंच भीयाराम लोमरोड़, लाडनू प्रधान हनुमान कासनियां, ओमप्रकाश नैण जावला, मूलाराम गोदारा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी, रजनीश वर्मा, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल,प्रकाश आँचरा, गुलजार मो, डूंगाराम कासनिया, डॉ सुनील गर्सा, जीजीसीए अध्यक्ष कांता जाखड़, जिलाध्यक्ष मंगलाराम बाना, रामनिवास खींचड़, निजी सहायक ओमप्रकाश निठारवाल, सिकंदर खान, अभय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!