Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-महिला कर्मचारी को जातिगत अपमानित करने पर कार्यवाही कि मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन।

 

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

 

चित्तौड़गढ। नगर परिषद में सेवारत दो महिला कार्मिकों के बीच आए दिन होने वाला विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है।

दरअसल बात यह है कि  चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में मोनिका मेहता और सुधा जागरोठिया दोनों ही महिलाएं अलग-अलग विभागों में काम करती हैं।

मोनिका मेहता, सुधा जागरोठिया को आए दिन गाली गलौज और जातिगत गालियां देकर अपमानित करती रहती है और अपनी राजनीतिक एप्रोच होने के नाम पर सुधा को धमकाती भी है। इसी तरह गत 31 जनवरी को सुधा अपने कमरे में बैठी थी तभी मोनिका उसके कमरे के बाहर आई और सुधा को बाहर बुलाया। सुधा के बाहर आने पर  मोनिका ने उसे जातिगत गालियां दी और धक्का मुक्की भी करने लगी। मोनिका के इस दुर्व्यवहार के कारण नगर परिषद के अधिकतर कर्मचारी सुधा के पक्ष में लाम बंद हो गए और शुक्रवार को अंबेडकर मिशन के बैनर तले चित्तौड़गढ़ जिला एसपी को ज्ञापन देने पहुंच गए। ज्ञापन में उन्होंने सुधा और मोनिका मेहता के बीच अब तक हुई सारी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि मोनिका मेहता के खिलाफ अभिलंब कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पर चितौड़गढ़ एसपी ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Don`t copy text!