वीरधरा न्यूज।रावतभाटा@ श्री विजय सिंह।
रावतभाटा। पेंशनर समाज उप शाखा पर पेंशनर समाज का भवन नहीं होने से लंबे समय से चल रही मांग का हुआ समाधान।
महासचिव चंद्र सिंह भाटी ने बताया कि रावतभाटा क्षेत्र में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त लगभग 580 पेंशनर है परंतु यहां पर खुद का भवन नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी जिसके लिए विगत आम बैठक में प्रस्ताव रखा कि आरएसीबी क्लब के पास श्रमीक यूनियन का कार्यालय क्षतिग्रस्त स्थिति में है और उस श्रमिक संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी सेवानिवृत होकर पेंशनर समाज के ही सदस्य बन गए हैं अतः
बेकार पड़े भवन की मरम्मत रंगरोधन कराकर उसे पेंशनर कार्यालय बना दिया जाए जिस पर सभी की सहमति पर उक्त भवन की मरम्मत कराकर गणतंत्र दिवस पर कार्यालय पर मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रदेश महामंत्री एवं किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाडा द्वारा ध्वजारोहण
किया गया।
भवन की मरम्मत हेतु डॉ. जीजे परमार द्वारा 11000 रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई जिस पर सभी के द्वारा उनका अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। सभी सदस्यों से भी सहयोग करने की अध्यक्ष द्वारा अपील की गई।
समारोह में अध्यक्ष शंभू लाल दशोरा संरक्षक हरिओम शर्मा डॉ. जीजे परमार, भेरूलाल नागर, सुरेंद्र सिंह राजावत, कजोड़, किशन सिंह, देवी लाल जायसवाल, देवी प्रसाद दशोरा, रामसेवक शुक्ल, रमेश चंद्र दशोरा, विपिन सिंह भदोरिया, सुरेश शर्मा, अर्जुन सिंह राजावत, शब्बीर मोहम्मद ,रामवीर सिंह जादौन, राजेश दुबे, गिरीश शर्मा सहित पेंशनर समाज के सदस्य मौजूद रहे।