वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश जोशी।
चित्तौड़गढ़। मामला राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर ओडुंद पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रो की पिपली का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँ देशभर में हर कोई गणतंत्र दिवस का हर्ष मना रहे थे ऐसे में इस विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे मिठाई के लिए मुँह ताकते रहे लेकिन ना तो पंचायत ने ना ही विद्यालय प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लिया।
विद्यालय में हर वर्ष पँचायत की तरफ से मिठाई उपलब्ध करवाई जाती रही है, विद्यालय में मिठाई पहुचेगी इसका गणतंत्र दिवस को सुबह तक भी सभी इंतजार करते रहे लेकिन पंचायत से ना मिठाई आई ना कोई लेकर आया ऐसे में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि ऐसे हर्ष के मौके पर भी छोटे छोटे बच्चें बिना मिठाई के रह गए।
जानकारी चाही गई तो विद्यालय प्रशासन पंचायत पर ओर पंचायत वाले विद्यालय पर डालते नजर आए लेकिन किसी को ना अपनी गलती का ना जिम्मेदारी का एहसास हुआ।
मामले पर रोष जताते हुए परिजन ओर ग्रामीण शनिवार को विद्यालय पहुँचे ओर प्रशासन से मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की।
वही सवाल यह भी उठता है कि हमेशा से चली आ रही यह परंपरा टूटना कई ना कई जिम्मेदारों की लापरवाही का परिणाम है, जिसका जिला प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है, अब देखना यह है कि क्या मामले में कोई संज्ञान लिया जाएगा या ऐसे ही चलता रहेगा यह तो समय के गर्त में है।
इन्होंने ये कहा
हर बार पँचायत की तरफ से मिठाई के रूप में बूंदी भेजी जाती है लेकिन इस बार पंचायत से बूंदी नही भेजने से बच्चे मिठाई से वंचित रहे।
-अशोक जोशी
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रो की पिपली।
मिठाई पंचायत में उपलब्ध थी, स्कूल वालो को बोला लेकिन लेकर नही गए, अभी भी मिठाई पँचायत में ही पड़ी है।
-किशन लाल
सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत ओडुंड।