वीरधरा न्यूज।नावा@श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।
डीडवाना/ कुचामन। मीठड़ी कस्बे के समीपस्थ ग्राम लीचाणा के होनहार युवा
को समाज सेवी व कर्मठ इच्छा शक्ति के कारण भारतीय युवा शक्ति चेतना अन्याय अत्याचार के खिलाफ व पिछड़ो के उत्थान हेतु बने पथिक सेना संगठन बनाया गया है ।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल गुर्जर बस्सी ने नये जिलो के जिलाध्यक्षो को नियुक्त किया गया।हाल ही बना नया जिला डीडवाना कुचामन के लिए जिलाध्यक्ष पद पर समाजसेवी हनुमान गुर्जर लिचाना को बनाया गया। इस खबर से कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में खुशी की लहर दौड़ गयी। गुर्जर के घर बधाई देने वालो का तांता सा लग गया। गुर्जर ने बताया कि समाज व युवा शक्ति के साथ होने वाले अन्याय व अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठायेंगे । साथ समाज को शिक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे।
इस दौरान एडवोकेट राजेश गुर्जर प्रधान प्रतिनिधि नावां, बजरंग बागड़ी पूर्व सरपंच नारायणपुरा, हनुमान प्रसाद गुर्जर जिलिया, आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष रामनारायण गुर्जर कुचामन, गोपाल गुर्जर ब्लॉग अध्यक्ष मिठ़डी, कानाराम गुर्जर पंचायत समिति सदस्य कुचामन ,गोपाल गुर्जर टोरडा, राकेश गुर्जर, रामलाल गुर्जर परबतसर सहित आदि पदाधिकारी व ग्रामीणो बधाई प्रेषित की है।