Invalid slider ID or alias.

डिडवाना-राज्यमंत्री चौधरी के पैतृक गांव पलाड़ा में ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।

डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे समीपस्थ ग्राम पलाड़ा में आज राजस्व,उपनिवेशन व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री व नावाँ विधायक विजय सिंह चौधरी का शनिवार को उनके पैतृक गांव पलाड़ा में ग्रामीणो द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। राज्यमंत्री दोपहर 2:15 बजे ग्राम पलाड़ा पहुँचे ।जिन्होंने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।बाद बाबा रामदेव के मंदिर में धोक लगाकर पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।पलाड़ा ग्राम पहुँचते ही सर्वसमाज के लोग भी राज्यमंत्री के स्वागत के लिये पलक पावड़े बिछा कर विजयसिंह चौधरी जिंदाबाद नारों के साथ गांव में खुली गाड़ी में विजय जुलूस निकाला। जगह जगह ग्रामीणों ने राज्यमंत्री के आगमन पर पुष्पवर्षा की। चौधरी के पैतृक गांव में उनका पुराना मकान है ।जहाँ आज भी उनके परिवार के सदस्य वहाँ रहते है। पुराने घर पहुँचते ही विजयसिंह चौधरी भी काफी खुश नजर आए। ग्रामीणों व परिवार से मिलकर अतिप्रसन्न हुए।यहाँ पर 51 किलों की माल्यार्पण व साफा बंधन द्वारा रुलानिया परिवार ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस मौके पर कर्नल भागीरथ सिंह रुलानिया, मोहनसिंह रुलानिया, हरिराम रुलानिया, मुकेश,नरेन्द्र, महेन्द्र रुलानिया ने रुलानिया परिवार की और से स्वागत किया।चौधरी के परिजनो ने भी स्वागत किया।विजयसिंह चौधरी ने बड़े बुजुर्गों का ग्राम पलाड़ा में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके अन्य ग्रामीणों में हरदेव चौधरी, मोहन चौधरी, रामनिवास घसवा, मुकेश घसवा, विकास रुलानिया सहित सैकड़ो ग्रामीण व महिलाए मौजूद थी।

Don`t copy text!