Invalid slider ID or alias.

उदयपुर बर्ड फेयर में भूपालसागर तालाब पर पक्षियों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए पक्षी प्रेमी।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। उदयपुर बर्ड फेयर के आज दूसरे दिन की फील्ड विजिट के दौरान पक्षी अवलोकन हेतु पक्षी विशेषज्ञ उज्ज्वल दाधीच के नेतृत्व में भुपालसागर तालाब पर पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा बना रहा।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि सभी ग्रामवासी मिलकर भुपालसागर के तालाब को भारत के प्रमुख जलाशयों में चिन्हित कराने हेतु कृत संकल्पित है और आगामी समय में पक्षी संरक्षण को लेकर अच्छी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विक्रम सिंह, प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी राजपाल सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, आलोक सिंह भी पहुंचे।
विद्यार्थियों एवं पक्षिप्रेमियो के भुपालसागर पहुंचने पर पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, सरपंच प्यार चंद भील, अभिमन्यु सिंह द्वारा पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को प्रकृति संरक्षण में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दौरान सभी अतिथियों ने पक्षी विशेषज्ञ उज्जवल दाधीच द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान की सराहना की। इस दौरान धानमंडी उदयपुर विद्यालय के शिक्षक जगदीश जाट, नवनीत शर्मा, पक्षी मित्र अनीश व्यास, ध्रुव त्रिपाठी ने बर्ड वाचिंग में सहयोग किया।

Don`t copy text!