Invalid slider ID or alias.

नागौर-फूल देकर युवाओं ने नागरिकों को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा 11 से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत युवाओं ने आज शहर के मुख्य चौराहों पर नागरिकों को गुलाब के फूल देकर गांधी वादी तरीके से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। यह दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। साथ ही यह जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद करना है। इन 25 युवा स्वयंसेवकों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, माड़ी बाई, श्री बी आर मिर्धा महाविद्यालय के छात्र व नवरस क्लब के मेंबर हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी तक चलेगा इसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों की जानकारी, जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम इस सप्ताह में किए जाएगे।

Don`t copy text!