वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर एवं सवाई माधोपुर जिले के सौजन्य से श्री रामदेव संस्कार केंद्र कंचन नगर निवाई रोड बौंली उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत चरित्र अमृत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ।इस दौरान महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर डीजे की धुन पर नाचते गाते कलश यात्रा धर्मदास की बावड़ी से शुरू होकर रामदेव जी मंदिर प्रांगण में पहुंची एवं कथावाचक आचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री द्वारा कथा वाचन प्रारंभ किया गया। कथा श्रवण के दौरान भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर एवं सवाई माधोपुर जिला व्यवस्थापक कान सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी, जिला निरीक्षक महेंद्र जैन, जिला संस्कार प्रमुख महेंद्र वर्मा, कार्यालय प्रमुख अवधेश शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के गोपाल शर्मा, प्रखंड मंत्री हेमराज दीक्षित, हनुमान शर्मा एवं आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेमराज सिंह, बालिका आदर्श विद्या मंदिर के तुलसीराम सैनी एवं गोविंद नारायण भदोरिया, नरसी गुर्जर, किशनलाल, पप्पू व रामावतार महावर सहित अनेको महिला, पुरुष उपस्थित थे।