वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।पी एम श्री योजना अंतर्गत चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज 12 जनवरी 2024 को विभागीय दिशा निर्देशानुसार करियर मेले का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य परियोजना परियोजना सहायक निदेशक वंदना त्रिवेदी रही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य अरुणा टांक, एसडीएमसी सदस्य अजीत सिंह, भगवान सिंह, विद्यार्थी एलुमनाई संघ के अध्यक्ष रवि सैनी, ए पी सी समसा नवीन सागर सोनी, दीपक सांवरिया, कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर ग्रामीण अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत जाटव ने की। प्रधानाचार्यप सोनल गांधी ने बताया कि मेले में विभिन्न उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञों, व्यापारियों, अन्य रोजगार तथा स्थानीय व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने कार्य की संरचना, कौशल तथा आवश्यक तकनीको के बारे में बताया। साथ ही आने वाली बाधाओ से मुकाबला करने की रणनीति भी समझाई। करियर जानकारी हेतु विभिन्न बूथ भी स्थापित किए गए जहां विभिन्न करियर से संबंधित डिस्प्ले ब्रोशर व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई । विद्यालय में जिंक कौशल केंद्र कायड़, वीवो मोबाइल, ईमित्र, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रिक, आर्किटेक्चर करियर से सम्बंधित विभिन्न बूथ स्थापित किए गए। आमंत्रित अतिथियों द्वारा करियर जानकारी बूथ का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न जानकारियां ली गई । साथ ही प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न चार्ट्स, पोस्टर्स व प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण किया गया एवं उनसे विभिन्न प्रश्न भी पुछे गए। अतिथियों द्वारा उन्हें करियर से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया गया। करियर परामर्श सत्र के दौरान हिंदुस्तान जिंक कायड़ से पधारे सी एस आर प्रमुख विवेक कुमार सिंह, हरगुन कौर, विजेंद्र कश्यप, जिंक कौशल केंद्र कायड़ से पधारे सेंटर इंचार्ज विनीत कल्ला, अरुण रायसवाल, अंजलि विलियम, वीवो मोबाइल कंपनी के जोनल एच् आर शिव प्रताप सिंह, गजराज सिंह नरूका, धीरज धवन, जाजू आई आई टी व आर्यन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमरपाल सिंह, संस्कृत महाविद्यालय लोहागल के सहायक आचार्य राजेंद्र सिंह लखावत, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान से डॉ गजराज सिंह राठौड़, टाक शिक्षा निकेतन से व्याख्याता रिंकू सींगोदिया द्वारा विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, लेखन कार्यशाला रिज्यूम , पोस्टर प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मीरा चंदनानी, अमीन खा, भारती चतुर्वेदी, रूबी यादव, जीतेंद्र सिंह, रेखा यादव, मंजू नवहाल, रेनू जैन, शबाना आज़मी, मोनिका रावत व जिंक फैसिलिटेटर सोनू कुमावत उपस्थित रहे।